Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/23/2020
मुजफ्फरनगर। जिले के थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस की एक और करतूत सामने आई है जिसमें पुलिस ने गैंगरेप की शिकार युवती के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाए पीड़िता को ही थाने से भगा दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल करने का डर दिखाकर लगातार गैंगरेप करते चले आ रहे हैंl दरअसल मामला थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरथल का है। जहां एक महिला ने बुढाना कोतवाली पुलिस को एक तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। जिसमें पीड़ित का आरोप है कि गत 11 जून 2020 को महिला खेत में चारा लेने गई हुई थी जिससे महिला की 12 वर्षीय नाबालिक बेटी घर पर अकेली थी। गांव के ही एक व्यक्ति के रिश्तेदार जो कि थाना शाहपुर क्षेत्र का गांव गोयला के रहने वाला है वो अपने एक साथी के साथ जबरन उसके घर में घुस आया। थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला निवासी आरोपी युवक राजीव ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया। आरोप है कि राजीव के दूसरे साथी ने राजीव की इस गंदी हरकत की अपने मोबाइल में वीडियो क्लिप बना ली। दोनों आरोपी लगातार उसकी बेटी के साथ वीडियो क्लिप को वायरल करने का भय दिखाकर बलात्कार करते चले आ रहे हैं। उनके द्वारा थाना बुढ़ाना कोतवाली में तहरीर दी गई थी पुलिस ने ना तो उनकी बेटी का मेडिकल परीक्षण कराया और ना ही मामले में कोई कार्यवाही की उल्टा आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं। वही सीओ बुढ़ाना गिरी शंकर त्रिपाठी ने बताया कि गांव कुरथल में एक बच्ची के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Category

🗞
News

Recommended