कारागार से फरा हुए दो कैदी, तलाश हेतु जारी सघन चेकिंग अभियान

  • 4 years ago
जौनपुर। बीती रात में अस्थाई कारागार पचहटिया के दूसरे तले से मु0अ0सं0-52/20 धारा-302 के अभियुक्त राजू चौहान पुत्र प्रभुलाल निवासी कटेहरी थाना बदलापुर जौनपुर, मु0अ0सं0-36/20 धारा-411 413 414 419 420 के अभियुक्त मोनू कुमार गौतम पुत्र ओमप्रकाश निवासी विजयधर मऊ थाना मुंगराबादशाहपुर भाग गए हैं। जिनकी तलाश हेतु सघन चेकिंग की जा रही है।