आगरा एत्मादपुर के क्षेत्र छलेसर चौकी प्रभारी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान। लॉक डाउन का कर रहे उल्लंघन। ऑटो चालकों का किया चालान व सीज सरकार की गाइड लाइन के आदेशों की उड़ाई जा रही खुले आम धज्जियां। मिनी लॉक डाउन में भी ऑटो चालक भर रहे ठूँस ठूँस के सवारियां। हरे ऑटो और लाल ऑटो जो रामबाग से कुबेर पुर व एत्मादपुर तक जाते है, जिनके पास कोई परमिट जारी नही है। आगरा परिवहन विभाग की आंखौ में खुलेआम झौंक रहे धूल।
Be the first to comment