Haryana में मोटरसाइकिल मैकेनिक का बेटा भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Sahil Saini, a resident of village Ladwa in Kurukshetra district, hailed as a lieutenant in the Indian Army. Sahil's father is a motorcycle mechanic, his chest is widened by the success of his son. Those who congratulate Sahil and his family have become inflamed. The first posting of Lieutenant Sahil has taken place in Pathankot, Punjab. Last Saturday, the Chief of Army Staff at Dehradun IMA Training Center had appointed Sahil Kumar as the Lieutenant with the stars.

हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के गांव लाडवा के रहने वाले साहिल सैनी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर नाम रोशन कर दिया। साहिल के पिता मोटरसाइकिल मैकेनिक हैं, बेटे की बड़ी कामयाबी पर उनका सीना फख्र से चौड़ा हो गया है। साहिल और उसके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बतौर लेफ्टिनेंट साहिल की पहली पोस्टिंग पंजाब के पठानकोट में हुई है। विगत शनिवार को देहरादून आईएमए ट्रेनिंग सेंटर में स्वयं थल सेनाध्यक्ष ने साहिल कुमार को सितारे लगाकर लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त कराया था।

#Haryana #kurukshetra #LieutenantSahilkumar