Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
भरथना के मोहल्ला गिरधारीपुरा एक गेस्ट हाउस में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह से अभिभूत नामित सभासद हरिओम दुबे ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र अन्तर्गत विकास कराने का वायदा दोहराया है। नामित सभासद हरिओम दुबे ने कहा कि भाजपा की सरकार 'सबका साथ-सबका विकास' के एजेंडे पर कार्य कर रही है। इसी के तहत नगर पालिका परिषद अन्तर्गत समूचे नगर क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। पालिका में अब भेदभाव पूर्ण कार्यशैली बर्दाश्त नही की जाएगी। नगरवासियों को बुनियादी मूलभूत जरूरतों की आपूर्ति बिजली,पानी व सड़क आदि बहाल कराना प्रथमिकताओं में शामिल रहेगा। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपकनाथ चौधरी 'बद्री' ने कहा कि मौजूदा कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी मास्क व सोशलडिस्टेंसिंग आदि नियम निर्देश का अनुपालन करते रहे। इससे पहले नामित सभासद श्रीदुबे का विपिन बिहारी दुबे 'कक्का',देवेंद्र दीक्षित,महेश शुक्ला,सोनू दीक्षित,तरुण तिवारी,नीटू तिवारी, सुशांत उपाध्याय,नागेश दीक्षित,रजनीश दुबे,अनुज,जयदीप तिवारी,राजू दीक्षित, अहिवरन पांडेय,पवन दुबे,कैलाश शुक्ला,अनुज तिवारी आदि ब्राह्मणजनों ने प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सत्कार किया।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended