चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने अगर कहीं सबसे ज्यादा तबाही मचाई है तो वो है दुनिया की महाशक्ति कहा जाने वाला देश अमरीका। यहां 18 लाख केस है और एक लाख पांच हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं। वैसे यूरोप में भी इस वायरस का कहर कम नहीं रहा। ब्रिटेन स्पेन, इटली जैसे देशों को इस वायरस ने बड़ा दर्द दिया। इन सब में एक सबसे अहम बात यह है कि जो देश कोरोना केस के मामले में ऊपर हैं वहां प्रति मिलियन आबादी के हिसाब से सैंपल टेस्टिंग भी अच्छे रेट में की गई है, जबकि भारत में कई गुना कम टेस्ट होने के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा है। कोरोना मामलों की टेस्टिंग के लिहाज के भारत बहुत पीछे है। #Coronavirus #CoronavirusTest #Covid19News
Be the first to comment