गुलाबी नगर जयपुर में रातें ठंडी होने से सर्दी का जोर बढ़ रहा है। वहीं दिन में धूप अच्छी लग रही है। मौसम विभाग ने कहा, दिसंबर तक तक सर्दी का जोर बढ़ेगा। आज जयपुर में अलसुबह घर से निकलने वाले लोगों को सर्दी का अहसास हुआ और वे गर्म कपड़े पहन कर निकले। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज प्रदेश के पूर्वी अंचल, शेखावाटी अंचल व सरहदी जिलों में सर्दी का जोर रहा। वहीं अजमेर, उदयुपर व कुछ अन्य जिलों में सामान्य बने रहे।
Be the first to comment