गर्मी बढऩे के साथ ही पेयजल समस्या भी बढऩे लगी है। बूंदी में पिछले कई दिनों से पेयजल को लेकर स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं लोग मोटरसाइकिल पर पानी भर कर लाने को मजबूर हो रहे है तो कहीं पाइप लाइन होने के बाद भी पानी नहीं पंहुच रहा। जानकारी के मुताबिक बूंदी के पुरोहित गली में दो माह पहले ही पेयजल के लिए नई पाइप लाइन डाली गई थी, लोगों को नए कनेक्शन भी दिए गए लेकिन प्रेशर नहीं आने के कारण घरों में पानी नहीं पंहुच रहा। पानी नहीं आने से परेशान लोगों ने रविवार को तिलक चौक में जाम
लगा दिया और जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। बिरजू सेन और शारदा ने बताया कि नई लाइन डालने से पूर्व भी आधे मोहल्ले में ही पानी आता था जिसके चलते नई पाइप लाइन डाली गई, लेकिन नई पाइप लाइन डालने के बाद भी कुछ घरो को ही पानी मिल पाया है। जलदाय विभाग को बार बार अवगत कराया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज मोहल्लेवासियों ने रोष व्यक्त करते हुए तिलक चक में जाम लगा दिया व जलदाय प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की। सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पंहुचे और समझाइश की।
Be the first to comment