Skip to playerSkip to main content
  • 13 hours ago
सवाईमाधोपुरण् सिंचाई की आस में खेतों की ओर टकटकी लगाए बैठे किसान इस बार भी निराश हैं। जिले की प्रमुख नहरों में सिल्टए झाड़.झंखाड़ और कचरे की मोटी परत जमा हो चुकी है। नतीजा इस बार भी टेल क्षेत्र के खेतों तक पानी पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से किसानों की पीड़ा अब आक्रोश में बदल रही है।

जिले में इस बार झमाझम बरसात के बाद लघु व मध्यम दर्जे के साथ पंचायत समिति से सिंचाई विभाग को हस्तांतरित बांध पूरे भर गए। उन बांधों से सिंचाई के लिए जल्द ही पानी खोला जाएगा लेकिन वह बांधों तक पहुंचेगा। जल संसाधन विभाग की ओर से स अब तक नहरों की सफाई व मरम्मत पूरी का कार्य नहीं कराया गया है। इससे किसानों को सामने परेशानी खड़ी हो जाएगी।
इस बार 16 बांध हुए लबाबल
इस बार जिले में झमाझम बारिश से जल संसाधन विभाग के अधीन 16 बांध ओवरलफ्लो हो गए थे। शेष दो बांधों में भी पर्याप्त पानी आ गया था। ऐसे में इस बार 18 बांधों से निकलने वाली नहरों से सिंचाई होगी। लेकिन अब तक नहरो की सफाई तक नहीं हो सकी है।

सफाई व मरम्मत के लिए नहीं आया बजट

नहरो की सिंचाई व मरम्मत के लिए अब तक जल संसाधन विभाग के पास बजट तक नहीं आया है। ऐसे में समय पर नहरो की सफाई होना चुनौती बनी है। यदि समय पर बजट नहीं आया और सफाई नहीं हुई तो फिर से किसानों को निराश होना पड़ेगा।
ये बोले किसानण्ण्ण्

टेल तक नहीं पहुुंचता पानी

हर साल यही होता है। नहर में पानी आता हैए लेकिन टेल तक नहीं पहुंचता। ऊपर वाले खेतों में ही सारा पानी रोक लिया जाता है। नहरों की तत्काल सफाई होए टेल तक पानी पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाए और प्रशासनिक टीमों की और से मौके पर निरीक्षण किया जाए।
सुमेरसिंह शेखावतए किसान निवासी सुखवास

समय से पहले हो नहरो की सफाई

नहरो से सिंचाई का समय नजदीक आ गया है। लेकिन अभी तक नहरो की सफाई व मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है। जल संसाधन विभाग की ओर से बांधो से नहरो में पानी छोड़ा जाता है लेकिन जाम के कारण हम तक नहीं पहुंचता है। हर साल सफाई में खानापूर्ति की जाती है। ऐसे में नहरो की समय पर सफाई होना जरूरी है।
हेमराज पटेलए किसान निवासी छाण

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
टेल तक पानी पहुंचना मुश्किल
नहरों की सफाई नहीं होने से टेल तक पानी पहुंचना बहुत मुश्किल है। नहरो की सफाई नहीं होने से कई गांवों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचेगा। पानी का अपव्यय होगा। ऐसे में जल संसाधन विभाग को शीध्र नहरो की सफाई व मरम्मत करानी चाहिए ताकि किसानों को लाभ मिले। नहरो की सफाई व मरम्मत कराने के लिए जिला प्रशासन व जल संसाधन विभाग को अवगत कराया जाएगा।

रामकुंवर सैनीए अध्यक्षए जल वितरण एवं प्रबंधन समिति मानसरोवर बांध छाण
इनका कहना हैण्ण्ण्
जिले में नहरों की सफाई व मरम्मत के लिए हमने राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। बजट आने के बाद बांधों की नहरो की सफाई व मरम्मत का कार्य किया जाएगा। किसानों की मांगों पर बांधों से नहरो में पानी छोड़ा जाएगा।

अरुण शर्मा अधिशासी अभियंताए जल संसाधन विभाग सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended