Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
— कजाकिस्तान से आएगी फ्लाइट
— शाम 6.30 बजे पहुंचेगी जयपुर एयरपोर्ट

जयपुर। वंदे भारत मिशन के तहत प्रवासी राजस्थानियों की दूसरी फ्लाइट 25 मई को आएगी। शाम 6.30 बजे यह फ्लाइट दिल्ली होते हुए जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद 27 मई को प्रवासी राजस्थानियों की तीन फ्लाइट आएंगी।
इसी के साथ देशभर में करीब 2 माह से बंद घरेलू उड़ाने भी सोमवार से शुरू हो जाएंगी। जयपुर एयरपोर्ट पर इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। एयरपोर्ट पर इसका आॅपरेशनल ट्रायल भी किया गया। जानकारी के अनुसार जयपुर से भी कल से 13 शहरों की उड़ान शुरू होंगी। इनमे दिल्ली, बेंगलूरू, मुम्बई, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, आगरा, सूरत, उदयपुर, जालंधर, अमृतसर, वाराणसी और गुवाहटी के लिए फ्लाइट जाएंगी।



प्रवासी राजस्थानियों की फ्लाइट का शेड्यूल
25 मई को कजाकिस्तान से फ्लाइट आएगी।
27 मई को टोरेन्टो, कजाकिस्तान, जॉर्जिया से फ्लाइट आएंगी।
28 मई को कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, यूक्रेन से फ्लाइट आएंगी।
29 मई को अलमेटी से फ्लाइट आएगी।
30 मई को कजाकिस्तान, मोस्को और म नीला से फ्लाइट आएंगी।
31 मई को अलमेटी से और 1 जून को बिश्केक से फ्लाइट आएगी।

Category

🏖
Travel
Be the first to comment
Add your comment

Recommended