राकेश गांधी राजसमंद. जिले में मार्बल गैंगसा कब शुरू होंगे, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां स्थापित करीब 350 से 400 गैंगसा में से मात्र 10 से 15 में अभी हलचल शुरू हुई है, जहां पुराना कार्य निपटाया जा रहा है। शेष में अभी सारी मशीनें ठप हैं। व्यवसाइयों का मानना है कि बिना सरकार के हस्तक्षेप या कोई आर्थिक पैकेज के इन इकाइयों का फिर से खड़े हो पाना कठिन है। इन 400 गैंगसा का टर्नओवर मिला लें तो साल में कुल 500 से 700 करोड़ व्यापार हो जाता हैं।
Be the first to comment