कैलाश मानसरोवर यात्रा को सुगम बनाने के लिए भारत ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चीन-नेपाल बॉर्डर के पास लिपुलेख दर्रे से 5 किलोमीटर पहले तक सड़क क्या बनाई, अब यह नेपाल को पच नहीं रही। सड़क के उद्घाटन के बाद से ही नेपाल की आपत्तियां आना शुरू हो ईं। जबकि पहले इस एरिया में नेपाल से कभी कोई विवाद नहीं रहा। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने 12 साल की कड़ी मेहनत के बाद चीन सीमा को जोड़ने वाली इस अहम सड़क को पहाड़ काटकर बनाया है. #LipuLekhPassControversy #LipuLekhRoad #KailashMansarovarYatra #Nepal #Rajasthan_Patrika #User_Neeru
Be the first to comment