रतलाम। lockdown के बाद रतलाम में सोमवार की सुबह सामान्य रूप से हुई है। सांची पार्लर 10 बजे तक खोलने की अनुमति है। आमजन दूध ले रहे है। घरों में भी सुबह 5 बजे से दूध की सप्लाई हुई है। आमजन के लिए सब्जी सहित सभी आवश्यक घरेलू सामान की दुकानें 10 बजे तक खुली रखने की अनुमति है। कलेक्टर एसपी राउंड ले रहे है व जरूरी नहीं होने पर घर मे रहने को कह रहे है।
Be the first to comment