राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य के किसानों, आमजन, प्रवासियों एवं व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें राहत देने की अपील की। सांसद ने कहा कि जिन किसानों की फसलों को ओलावृष्टि, टिड्डी दल आक्रमणए अथवा आगजनी के कारण नुकसान हुआ है उनको शीघ्र मुआवजा दिया जाये। उन्होंने आगे बताया कि किसानों को समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन में परेशानी आ रही है उसका समाधान कराया जाए तथा खरीद केन्द्र भी बढाए जायें। दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री से किसानों की उपज पर लगाया गया 2 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स किसान कल्याण कोष लगाने के निर्णय को वापिस लेने का भी आग्रह किया। सांसद ने स्थिति सामान्य होने तक सभी प्रदेशवासियों के बिजली और पानी के बिल माफ करने के लिए भी आग्रह किया।
Be the first to comment