Corona crisis: Economy को संभालने के लिए CII ने मांगा 15 Lakh crore का Package | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Confederation of Indian Industry (CII) on Friday said the impact of a prolonged lockdown on the economy is severe and demanded a stimulus package of Rs 15 lakh crore, substantially revising its earlier estimates of Rs 4.5 lakh crore. CII president Vikram Kirloskar said the negative impact on the economy is expected to be even more significant than what the industry had previously anticipated, and that it needs to be offset by a large fiscal stimulus.

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है ओर सरकार को तत्काल 15 लाख करोड़ रुपये या जीडीपी के 7.5 प्रतिशत के बराबर राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। सीआईआई की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को काफी तेज झटका दिया है और भारत इसमें कोई अपवाद नहीं है। इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट आएगी।

#Coronavirus #Lockdown #ReliefPackage #Economy