सुल्तानपुर: आग ने ली विवाहिता की जान, खेत में गेहूं काटने गया था परिवार

  • 4 years ago
सुल्तानपुर- जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के खमपुर गांव में एक विवाहिता की आग की चपेट में आने से झुलस कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के खमपुर गांव निवासी सुभाष के घर के सामने रखे गए पुआल में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से सुभाष की पत्नी ललिता 28 वर्ष बुरी तरह झुलस गई। चीख पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण दौड़ते तब तक उसकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतका के सास-ससुर व पति अपने खेत में गेहूं काटने गए हुए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। सेमरी चौकी इंचार्ज उमाकांत शुक्ल से बताया घटनास्थल पर मौजूद है। जांच पड़ताल की जा रही है।