औरैया: गूगल ऐप से ट्रांसफर किए दो हजार, धोखाधड़ी कर निकाले गए 1 लाख 91 हजार रूपए

  • 4 years ago
औरैया में मंगलवार की देर शाम एक व्यक्ति ने पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख 91 हजार 900 रूपए की रकम गूगल ऐप के जरिये फर्जी तरीके से निकाल लिए जाने का आरोप लगाया है। जनपद की कोतवाली बिधूना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोर्चा विकूपुर निवासी अनुज कुमार ने बताया कि उसने अपने मोबाइल से गूगल एप के द्वारा बिधूना के मोनू यादव के गूगल पर में 2 हजार रूपए ट्रांसफर किए थे। जो मोनू यादव के खाते में नहीं पहुंचे, जबकि रकम पहुंचने का संदेश ओके आ गया और गूगल अकाउंट से बैलेंस कट गया। काफी देर तक जब रुपए मोनू यादव के खाते में नहीं पहुंचे, तो उसने फोन करके जानकारी दी। इस पर अनुज ने मोनू को बताया कि उसके खाते से पैसे कट चुके हैं और ऐप पर ट्रांसफर भी सक्सेसफुल दिखा रहा है। थोड़ी देर इंतजार करो रुपए उसके खाते में आ जाएंगे। यह बात सुनकर मोनू थोड़ी देर रुका और करीब एक घंटे बाद दोबारा उसने जानकारी दी कि अभी तक बैलेंस के खाते में नहीं आया है। इस पर अनुज ने गूगल एप पर सर्च की और कस्टमर केयर से बात की तो जानकारी मिली और बताया गया कि जिस खाते में पैसे जाने थे उसमें पैसे नहीं गए जबकि जबकि रुपए कट गए हैं। कस्टमर केयर के द्वारा बताया गया कि अपना बैलेंस चेक करो जब उसने बैलेंस चेक किया तो 4 बार में 1,91,900 की धनराशि गायब हो जाने की जानकारी मिली। अनुज ने बताया कि जब उसने पुनः कस्टमर केयर से बात की तो बताया गया कि उसने किसी अन्य खाते में रकम ट्रांसफर कर दी होगी जबकि उसने किसी अन्य के खाते में रकम ट्रांसफर नहीं की है।