28 लीटर कच्ची शराब जिसकी कीमत लगभग 90 हजार रूपए है ज़ब्त की गई

  • 4 years ago
मंदसौर गरोठ आबकारी अधिकारी श्री सी पी सांवले के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा कारोबार पर लगाम लगाने हेतु अभियान के तहत दिनांक 26 सितम्बर को अल सुबह ग्राम पिपल्या जत्ती व बाबुलदा बाछड़ा डेरे पर दबीश मे 1050 कि ग्रा महुआ लाहन व 28 लीटर कच्ची शराब जिसकी कीमत लगभग 90 हजार रूपए ज़ब्त कर 1 नामजद व 5 अज्ञात प्रकरण पंजीबद्ध किए। जप्त लाहन को मौके पर ही नष्ट किया। उक्त कार्यवाही मंदसौर आबकारी उड़नदस्ते के आबकारी उप निरीक्षक वैभव ठाकुर, संजय राठौर के नेतृत्व में की गई जिसमें आरक्षक प्रिंस, आशीष माली, विरेन्द्र चौहान व योगेन्द्र बामनिया का विशेष योगदान रहा। 

Recommended