15 हजार गैस उपभोक्ताओं के कनेक्शन अचानक ट्रांसफर, मचा हड़कंप

  • 4 years ago
गोंडा कोरोनावायरस को लेकर देशभर में चल रहे लॉक डाउन के बीच एक गैस कंपनी द्वारा अचानक हजारों गैस उपभोक्ताओं के कनेक्शन इधर से उधर कर दिए गए । इनमें तमाम ऐसे उपभोक्ता हैं जिनका कनेक्शन गैर जनपद में भी हो गया तथा कुछ उपभोक्ताओं को अब गैस लेने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी जिसको लेकर उपभोक्ताओं में काफी रोष है । कहा जा रहा है कि कंपनी के विक्रय प्रबंधक द्वारा गैस एजेंसियों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया है । कुछ एजेंसी संचालकों ने गैस कंपनी के विक्रय प्रबंधक पर मनमानी व प्रलोभन का आरोप भी लगाया है । जिले के लगभग आधा दर्जन गैस एजेंसी संचालकों ने जिला पूर्ति अधिकारी को इस पूरे मामले पर शिकायती पत्र देते हुए कहा कि यदि इस मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हम सभी लोग 1 मई से गैस की आपूर्ति बंद कर देंगे । एजेंसी संचालक ने तो यहां तक कह डाला कि दिखावा के लिए तो सब एजेंसियों को कनेक्शन ट्रांसफर किए गए हैं । लेकिन एक ही एजेंसी को लगभग कनेक्शन ट्रांसफर किए गए हैं । जिससे प्रतीत होता है विक्रय प्रबंधक द्वारा किसी प्रलोभन वश ऐसा किया गया है । उसने बताया कि जब हमने विक्रय प्रबंधक को इस बाबत फोन किया तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा ज्यादा बात करोगे तो और कनेक्शन तुम्हारे एजेंसी का ट्रांसफर कर देंगे । करीब 15 हजार शहरी उपभोक्ताओं को उनके घर से 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर रातो रात बिना प्रोटोकॉल का पालन किए हुए कनेक्शन का स्थानांतरण कर दिया गया । जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं और उनमें आक्रोश साफ देखा जा सकता है ।