बेमेतरा- कोरोना वायरस रहा कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है ।इसको लेकर आज देश में जनता कर्फ्यू लागू रहा। केंद्र सरकार के नियमानुसार शनिवार तक देश में कोरोना वायरस कुल 310 मामलों की पुष्टि हुई है ।279 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। 23 लोग ठीक हो गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए आज एहतियातन कई कदम उठाए हैं। सरकार ने पानी ,बिजली और स्वच्छता जैसी अत्यावश्यक और पुलिस दमकल, दवा ,अस्पताल समेत अन्य आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर राज्य के सभी सरकारी कार्यालय 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। यात्री बस सेवा 29 मार्च तक के लिए बंद कर दी गई हैं ।अंतरराष्ट्रीय बस सेवाएं पहले ही रोक दी गई थी। होटल, रेस्टोरेंट ,बार ,क्लब के साथ ही शराब दुकानों के भी बंद करने का फैसला किया गया ।शहरों में जनता कर्फ्यू के पहले शनिवार को ही बंद का नजारा रहा ।माहौल ऐसा लग रहा था कि मानो लोग एक दिन पहले ही कर्फ्यू का पूर्वाभास कर रहे हैं ।सबसे व्यवस्था और भीड़ वाले क्षेत्र में भी चहल-पहल नहीं देखी गई। अधिकांश दुकानों के शटर ही नहीं खुले ।सड़कों पर न केवल सरकारी वाहन बल्कि निजी वाहनों की संख्या भी कम ही दिखी।
Be the first to comment