जांजगीर जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मिली जनता कर्फ्यू में जनता का सहयोग... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा नोबेल कोरोना वाइरस संक्रमण के खिलाफ 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अकलतरा नगर पालिका सहित पूरे थाना क्षेत्र अंतर्गत दिखी प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के किये गए अपील का असर सुबह 7 बजे से ही देखने को मिला।वही मेडिकल , एवं आवश्यक सेवाओ को छोड़ कर आम जनता ने प्रधानमंत्री द्वारा कोराना वाइरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में आम नागरिकों , छोटे - बड़े व्यवसायियों , सभी ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। जिसका असर मुख्य सड़को ,मुख्य चौक चौराहों , यहाँ तक ग्रामीण क्षेत्रो में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक समर्थन करते हुए काम काज बन्द कर घरो के अंदर ही रहे । वही अकलतरा थाना प्रभारी द्वारा बताये की जनता नावेल कोरोना वायरस को हटाने के लिए अकलतरा थाना क्षेत्र में जनता का बहुत सहयोग मिला व सभी नगर व गांव भी सन्नाटे की तरह शांत है ।