Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना बीमारी से जहां एक ओर लोग खौफजदा हैं वहीं जिला प्रशासन ने लोगों को जागरुक रहने को कहा है। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए फतेहाबाद के उपायुक्त ने कहा कि लोग इस बीमारी से घबराए नहीं बल्कि जागरुक रहें। जागरुक रह कर और कुछ एहतियाती कदम उठाकर इस बीमारी से दूर रहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी बात से खौफजदा होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले में स्थिति बिलकुल कंट्रोल में है। स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। जिले में विदेश से लौटे संदिग्ध मरीजों के ब्लड सेंपल रिपोर्ट आ चुकी है जोकि नगेटिव है। उपायुक्त ने कहा कि लोग सेनेटाईजर और मास्क के चक्कर में न पड़ें, क्योंकि सामान्य रूमाल और साबुन ही आमजन के लिए काफी है। सामान्य रूमाल को मास्क की तरह प्रयोग किया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि महामारी घोषित होने के बाद कोई भी अस्पताल अथवा संस्थान प्राईवेट और पब्लिक नहीं रहा सब पर प्रशासन का नियंत्रण है आवश्श्यकता अनुसार इसे प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा सेनेटाईजर और मास्क जैसी वस्तुओं को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत लाया गया है। इसलिए आज शाम तक पीजीआई द्वारा इनके न्यूनतम मूल्य निर्धारित कर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे, अगर इन दामों से ऊपर कोई बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विदेशों से लौटने वालों से अपील भी कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना से मिलते जुलते लक्ष्ण मिले तो वह तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा नागरिक अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवा कर प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी स्वयं को छिपाने का प्रयास करेगा तो प्रशासन द्वारा उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई जाएगी।

Category

🗞
News

Recommended