Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बीच गरीब और मजदूर तबके के सामने आने वाली समस्या का समाधान करने के लिए अब शासन और प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संस्था के लोग भी बढ़ चढ़ आगे आ रहे हैं, और हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी फेहरिस्त में आरएसएस, सेवा भारती, सिंधी पंचायत समिति सरीखे कई सामाजिक संस्था के लोग दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 स्थित झुग्गी बस्ती कॉलोनी पहुँचें और वहां लोगों को राशन संबंधित जरूरी वस्तुएं मुहैया कराई।
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए शासन और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इतना ही नहीं इस बीच कई सामाजिक संस्थानों के लोग भी बढ चढ कर अपनी सहभागिता दिखाते हुए उन लोगों के बीच पहुँच रहे हैं जो इस दौर में अपने लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाने में समर्थ नहीं है और ऐसे लोगों को इन लोगों की तरफ से खाना मुहैया कराया जा रहा है ताकि वह लोग ऐसे वक्त में भूखे ना रह सके। इसी फेहरिस्त में राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में कुछ सामाजिक संस्था के लोग पहुँचें, और यहां बनी झुग्गी बस्ती कॉलोनी में इन लोगों ने सूखा राशन उपलब्ध कराया, ताकि इस आपदा भरी स्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। इस सूखा राशन में इन लोगों को आटा, दाल, चावल सरीखे वस्तुएं मुहैया कराया गया।
रोहिणी सेक्टर 11 की झुग्गी बस्ती कॉलोनी में राशन मुहैया कराते व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा गया, और इस व्यवस्था के तहत लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। इस दौरान ना सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग को व्यवस्थित तरीके से किया गया बल्कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक भी किया गया। ताकि लोग इसके महत्व को समझते हुए लॉकडाउन का जिम्मेदारी के साथ पालन करें।
गौरतलब है कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 स्थित इस बस्ती कॉलोनी में हिंदू शरणार्थी रह रहे हैं। और देशभर में जारी इस लॉकडाउन के बीच इन लोगों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई सामाजिक संस्था के लोग यहां पहुँचें और कोरोना महामारी के बीच कोई भुखमरी का मामला सामने ना आए इसलिए इन लोगों तक राशन संबंधित जरूरी वस्तुएं मुहैया कराई गई।
बहरहाल देशभर में लॉकडाउन लागू है। और इसी के तहत तमाम सिविक एजेंसियां और सामाजिक संस्था के लोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बढ चढ कर आगे आ रहे हैं, जो वाकई में सराहनीय है। ऐसे में अब जरूरत है कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में हर कोई एकजुटता दिखाए, और लॉकडाउन का जिम्मेदारी के साथ पालन करें ताकि इस वैश्विक महामारी को हराया जा सके।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended