चूरू. कॉ-ऑपरेटिव बैंक के पीछे बालाजी चौक में होलिका दहन पर राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान व पत्रिका के स्थापना दिवस पर एक बुराई छोडऩे का संकल्प लिया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों को आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता रखने, यातायात नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम बाबा मिष्ठान भंडार के कमल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इससे पहले पूनरासर वीरहनुमान मंदिर के पुजारी सांवरमल शर्मा ने पं गोपाल शर्मा के सानिध्य में पूजा करवाई गई। शपथ में शैलेन्द्र माथुर, कमल शर्मा, कुलदीप शर्मा, शिशपाल गुर्जर, सतीश शर्मा, महेश मिश्रा, ग्यारसी लाल बगडिय़ा, सुनील टकणेत, डा. रवि अग्रवाल, बाबूलाल आदि ने भागीदारी निभाई। साहवा. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत सोमवार को गांव धीरवासबड़ा में ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी नहीं फैलाने और जल स्रोतों को गंन्दा नहीं करने की शपथ ली। ठाकुरजी मंदिर चौक में गांव के दादा धीर ढफ मण्डली के तत्वाधान में आयोजित चंग प्रतियोगिता समारोह के अध्यक्ष महावीर भाम्भू, मंचस्थ अतिथि महावीर पूनियां, निर्मलकुमार प्रजापत, संजय सिहाग, सुरेन्द्र श्योराण, महेन्द्र गोदारा, राजेन्द्र मिखाला, मोहित बुड़ानियां, अजीत सहारण, विनोद पिलानियां, मुन्सीराम पिलानियां, होंशियारसिंह सहारण, मोहम्मद सलीम को मंच संचालक दलीप गोदारा व विनोद भाम्मू ने शपथ दिलाई। बीदासर. राजस्थान पत्रिका के 64 वें स्थापना दिवस पर स्वर्णिम भारत अभियान के तहत सोमवार रात वार्ड एक स्थित उतरादा बास में होलिका दहन स्थल पर शपथ समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महेश भोभरिया, देवेन्द्र सिंह पंवार, शंकर सुथार ने अभियान की जानकारी देते हुए लोगों को जीवन की एक बुराई का त्याग करने, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने आदि की शपथ दिलाई। इस दौरान लोगों ने ने पत्रिका के अभियान की सराहना की।