Skip to playerSkip to main content
  • 2 months ago
बारिश का इंतजार कर रहे जैसलमेरवासियों को शाम के समय तेज बूंदाबांदी की शक्ल में बरसात का लुत्फ उठाने का मौका मिला। वहीं पोकरण और मोहनगढ़ सहित कई गांवों में भी बुधवार को वर्षा हुई। मोहनगढ़ में भी 15 मिनट पर बादल बरसे। जैसलमेर में शाम करीब 7.30 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ। मेघ गर्जना के साथ तेज गति की मोटी-मोटी बूंदों के बरसने से कुछ ही देर में सडक़ें व गलियां तरबतर हो गई और घरों आदि की छतों पर लगे पाइप व जल निकासी स्थानों से तेज गति से पानी जमीन पर गिरता नजर आया। दिन में तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों ने बरसात में नहाने का आनंद लिया। हालांकि करीब 20-25 मिनट बाद बारिश का दौर थम गया। उसके बाद भी मेघ गर्जना जारी थी और आकाश में बिजली चमक रही थी। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 37.7 व न्यूनतम 24.4 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00This video is brought to you by the National Anthem of the National Anthem of the National Anthem.
Be the first to comment
Add your comment

Recommended