हमारा चैनल इरादा किसी हिन्दु मुस्लिम को ठैस पहुचाने का नहीं है. हमारे देश में नेता हिन्दु मुस्लिम पर हमें लडवाते है और हम लड जाते हैं नेता हमे अपने राजनीतिक फायदे के लिए हमे भारतीय से हिन्दु मुस्लिम सीख ईसाई बनाते है जबकि हम भारतीय है. नेता हमें लडवाते है क्योकि हम अपने मूल मुद्दे से जैसे रोजगार, शिक्षा , चिकित्सा, आवास इत्यादि जरुरत के मुद्दो से भटक जाए और कभी कभी रोजगार, शिक्षा, होस्पिटल, आदि अन्य मुद्दो पर कभी आवाज नही उठाएंगे लेकिन जैेस ही धर्म की बात आती है हम सङको पर आ जाते है । और हिन्दु मुस्लिम बन जाते है। लेकिन हम हिन्दु मुस्लिम ना बन कर भारतीय बने रहे तो ये नेता हम अपने मुल मुद्दो से नही भटका सकते जैसे रोजगार, स्वास्थ सेवा, शिक्षा आवास इत्यादि जरुरी मुद्दे। आप सब हिन्दु मुस्लिम ना बने भारतीय बने रहै। Our channel is not intended to hurt any Hindu Muslim. Our political leaders fight us in the name of Hindu Muslims and we fight and we forget our basic issues like employment, health services, education, housing etc. But if we Hindus do not become Muslims and remain Indians, then these leaders cannot distract us from our important issues Story Writer- Ajeet Kumar
Be the first to comment