टीम इंडिया महिला T-20 विश्व कप के फाइनल में

  • 4 years ago
आज पूरा हिंदुस्तान और दुनिया के कोने-कोने में रहने वाले भारतीय लोग भारत की महिला क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का जश्न मना रहे हैं। सिडनी में भले ही बारिश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच रद्द होने की वजह से उसे पहली बार 8 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल का टिकट मिला हो लेकिन टीम के जज्जे को पूरी शिद्दत के साथ सलाम किया जा रहा है।

यूं तो सचिन और सहवाग से लेकर विराट कोहली तक टी20 महिला विश्व कप से पहले ही भविष्यवाणी कर चुके थे कि इस बार की टीम में चैम्पियन बनने के पूरे आसार हैं। टीम की भले ही बल्लेबाजी कमजोर कड़ी रही हो लेकिन टी20 में नंबर रैंकिंग के साथ ही साथ आईसीसी की स्ट्राइक रेट की लिस्ट में नंबर 1 की बल्लेबाज 16 साल की शैफाली वर्मा की चारों मैचों की नाबाद पारियों के अलावा पूनम यादव की कहर बरपाती गेंदों ने भारत को पहली बार फाइनल की पायदान पर चढ़ा दिया।

8 मार्च को महिला दिवस है और इसी दिन महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाना है। भारत में महिलाओं को देवी का दर्जा मिला है और इसे शक्ति का रूप माना जाता है। पूरा देश दुआ कर रहा है कि भारत की देवियां वर्ल्ड कप जीतकर पूरे देश को 'महिला दिवस' का तोहफा दें। हालांकि यह सब आसान नहीं है, इसके लिए कप्तान हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा और वेदा कृष्णमूर्ति को भी बड़ी पारियां खेलनी होगी।

Recommended