Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/24/2020
कैराना में ससुरालियों द्वारा मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। पुलिस पर पथराव किया गया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हमलावरों ने पुलिस को जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस की ओर से महिलाओं सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नगर के मोहल्ला पीरजादगान निवासी शबनम ने रविवार रात करीब नौ बजे कोतवाली में पहुंचकर पति व अन्य सुसरालियों द्वारा मारपीट कर घर से निकाले जाने की शिकायत की थी,​ जिस पर बीट कांस्टेबल मो. कामिल और मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस के साथ में अभद्रता शुरू कर दी। इसकी सूचना पर मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजा गया। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ में गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया गया। पुलिस टीम पर पथराव किया गया। मौके पर अराजकता का माहौल पैदा हो गया। हमले में पुलिसकर्मी उमेश कुमार घायल हो गया। हमलावरों ने पुलिस को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पुलिस वापस आ गई। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी उमेश का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल करा दिया है। मामले में हेड कांस्टेबल मो. कामिल की ओर से जरीफ पुत्र करीमुल्ला, सलमान, उस्मान, नौशाद, गोला पुत्रगण जरीफ, मुनाजरा पत्नी जरीफ, समीना पत्नी उस्मान, आसिफ पुत्र तौसीफ, नसीमुल्ला पुत्र शरीफ, भूरा पुत्र मुल्ला बशीर, नानू, सोनू पुत्रगण यासीन, वकील उर्फ छोटा पुत्र जमील, शकील पुत्र शरीफ निवासीगण मोहल्ला पीरजादगान के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Category

🗞
News

Recommended