Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
गोंडा मंगलवार से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन करीब 8 हजार परीक्षार्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी जिसमें हाईस्कूल में करीब 4500 और इंटर में 3405 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। बता दें कि हाई स्कूल में 45457 परीक्षार्थि तथा इंटरमीडिएट में 38414 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। कुल पंजीकृत छात्रों में लगभग 10 फीसदी छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जनपद में इस बार विशेष सख्ती के कारण बोर्ड परीक्षा में करीब 8 हजार छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन काफी मुस्तैद है। सीसीटीवी, वायस रिकॉर्डर के अतिरिक्त इस बार ऑनलाइन मॉनिटरिंग से नकल पर प्रभावी अंकुश लगा है। जिससे परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है अभी हिंदी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई है जिसमें 10 फीसदी छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। ऐसे में आगे आने वाले विषयो में भी परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या बढ़ सकती है। गत वर्ष के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जिले में 136 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनकी संख्या इस बार घटकर 122 हो गयी है। वहीं इस बार छात्रों की संख्या में भी कमी आयी है। पिछली वर्ष से तुलना में इस बार छात्रों के परीक्षा छोड़ने में भी काफी वृद्धि हुई। इस बार राजकीय इंटर कालेज को जिले का संकलन केंद्र बनाया गया है। जिसके प्राचार्य अरुण तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर लगभग 8 हजार बच्चो ने इस बार परीक्षा छोड़ दी l

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended