24 तत्व योग का आधार योग का आधार मुख्य रूप से 24 तत्वों को माना गया हैं समूचे योग चाहे आध्यात्मिकहो या मानसिक या शारीरिक किसी भी प्रकार की क्रिया हो इन 24 तत्वों के रूप में ही संचालित होती हैं यह 24 तत्व हैं 1. पांच महाभूत तत्व अग्नी , जल , वायु , पृथ्वी आकाश 2. पांच ज्ञानेन्द्रियां आँख , नाक , कान , जीभ , त्वचा 3. पांच कर्मेन्द्रिया हाथ , पैर उपस्थ ( जननांग ) मूल ( मल द्वार ) वाणी 4. पांच तन्मात्रा शब्द ,स्पर्श , रूप , रस , गन्ध इस प्रकार कुल तत्व 20 हुएंहैं इसके अलावा चार अन्तः चतुष्टयं हैं अहंकार ,मन बुद्धि , चित्त यही आधार