रायपुर. भगवा त्याग का परिचायक है। शिवा जी महाराज ने इसे तब धारण किया जब राजपाठ गुरु को समर्पित कर दिया। योगी आदित्यनाथ उन्होंने भगवा पहन तो लिया, लेकिन संसार का त्याग नहीं किया, वो जातिवाद और हिंसा फैला रहे हैं, साधु होकर हिंसा का मार्ग अपना रहे हैं। यह बातें कहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने।
Be the first to comment