रामपुर. बीते तीन दिनों से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नागरिकता कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन जारी है। शनिवार को रामपुर के हाथीखाना चौराहे के पास बिना अनुमति मुस्लिम संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। यहां ईदगाह के पास इकट्ठा होकर हजारों लोगों ने सरकार व कानून विरोधी नारे लगाए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भीड़ उग्र हो गई। भीड़ ने जीप, बाइक समेत कई वाहनों में आगजनी की। हिंसक प्रदर्शन में एक युवक की मौत हुई है।
Be the first to comment