भांगड़ा पा ले से सपना पूरा : रुखसार ढिल्लन | Bhangra Paa Le | Rukshar Dhillon

  • 4 years ago
फिल्म भांगड़ा पा ले से रुखसार ढिल्लन करियर शुरू कर रही हैं। वेबदुनिया को उन्होंने बताया कि फिल्म में आने की कभी ख्वाहिश नहीं थी। साउथ इंडस्ट्री से मैंने शुरुआत की और अब हिंदी फिल्म 'भांगड़ा पा ले' आ रही है। अब ऐसा लग रहा है कि सपना पूरा हो रहा है।

दक्षिण में मैंने अच्छी फिल्में की और अब हिंदी में भी बेहतरीन शुरुआत हो रही है। इस फिल्म के लिए भांगड़ा और डांस की तीन महीने तक ट्रेनिंग ली। इसमें बहुत मजा आया।

मुझे दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खास फर्क नहीं लगा। शायद हिंदी मुझे आती है तो यहां मुझे काम करना आसान लगा।