हैदराबाद गैंगरेप के बाद देशभर में कानूनों को कड़ा करने के लिए आवाज उठ रही है। बलात्कारियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की जा रही है। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति को पुलिस के जवान बीच चौराहे पर गोली मारते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दुबई का है और जिस आदमी को सरेराह गोली मारी गई उसने एक बच्ची के साथ रेप किया था। यूजर्स मांग कर रहे हैं कि भारत में भी सरकार को ऐसा ही कदम उठाना चाहिए।
- दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप ने जब गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि इस वीडियो को पहले भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा चुका है। रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि यह वीडियो दुबई नहीं बल्कि यमन का है।
- कीवर्ड्स सर्च से हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं। जिनमें बताया गया कि, यमन में एक नाबालिग से रेप करने के बाद आरोपी को सार्वजनिक तौर पर गोलियों से भून दिया गया।
- न्यूज रिपोर्ट्स में इस दावे की कहीं जानकारी नहीं दी गई कि रेप करने के महज 15 मिनट में ही आरोपी को सजा दे दी गई। मुहम्मद अल मघबी नाम के इस बलात्कारी को यमन की राजधानी सना में आम लोगों के सामने 31 जुलाई को मृत्युदंड दिया गया था। इसने तीन साल की बच्ची के साथ रेप किया था।
Be the first to comment