अम्बाला. अंबाला में अपहरण के मामले में जमानत पर आए 3 आरोपियों पर बुधवार रात अंधाधुंध फायरिंग की गई। इसमें घायल दो को पीजीआईएमएस चंडीगढ़ रेफर करना पड़ा। शक है कि अपहरण किए गए युवक ने ही इस वारदात को अंजाम दिलवाया है। बाइक सवार 6 लोगों ने महज 9 सेकंड्स में 10 गोलियां चलाई। आधी रात पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ का क्रम शुरू कर दिया है, वहीं सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि हमलावर ठीक प्रकार से कार का रास्ता ब्लॉक नहीं कर पाए। इसी वजह से चालक कार को मौके से भगाने में कामयाब हो गए।
Be the first to comment