शब्दयोग सत्संग 13 जुलाई 2019 अद्वैत बोधस्थल ,ग्रेटर नॉएडा
प्रसंग: स्त्रियों के दूषित हो जाने पर वर्णसंकर उत्पन्न क्यों होता है? धर्म का नाश हो जाने पर सम्पूर्ण कुल में पाप क्यों फैल जाता है? मोह को कैसे छोड़ें?
श्लोक: [श्रीमद्भगवद्गीता (अध्याय १, श्लोक ४०)] कुलक्षये प्रणश्यन्ति कुलधर्माः सनातनाः । धर्मे नष्टे कुलं कृत्स्नमधर्मोऽभिभवत्युत ॥ भावार्थ : कुल के नाश से सनातन कुल-धर्म नष्ट हो जाते हैं तथा धर्म का नाश हो जाने पर सम्पूर्ण कुल में पाप भी बहुत फैल जाता है ॥
भावार्थ : हे कृष्ण! पाप के अधिक बढ़ जाने से कुल की स्त्रियाँ अत्यन्त दूषित हो जाती हैं और हे वार्ष्णेय! स्त्रियों के दूषित हो जाने पर वर्णसंकर उत्पन्न होता है ॥
Be the first to comment