Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
rajasthan/seven-arrested-in-parbatsar-jewellers-loot-case-of-nagaur

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले की परबतसर पुलिस ने आठ लाख की लूट का 72 घंटों में खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार ज्वैलर लक्ष्मीकांत शर्मा की परबतसर में दुकान है। वह धनतरेस की रात अपनी दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में चार बाइक पर सवार 7 जनों ने ज्वैलर से मारपीट कर रुपए और गहनों से भरा बैग लूट लिया और भाग गए।

बैग में करीब 3 लाख 50 हजार नगद व 5 लाख के आभूषण थे। घटना के बाद नागौर एसपी विकास पाठक खुद परबतसर पहुंचे और हर पहलू की जांच करते हुए मामले के खुलासे के लिए 4 टीमों का गठन किया। पुलिस ने जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज व आपराधिक रिकार्ड खंगाला और शक के आधार पर जीतू चारण करडाला निवासी थाना रूपनगढ़ और रेखा राम जाट किनसरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वे पुलिस को गुमराह करते रहे। फिर सख्ती बरतने पर सच उगल दिया।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended