Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
जीवन में असफलता और संघर्षों आते जाते रहते हैं. पर जो लोग उन्हें पार कर आगे बढ़ जाते हैं वो जीवन में सफल हो जाते हैं. SSC Inspector मोहित गोयल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. उन्होनें हर चुनौती को पार कर सफलता हासिल की.

मोहित ने बचपन से ही अपने घर में आर्थिक परेशानियां देखी। जिसके चलते उन्होनें छोटी उम्र में ही ये ठान लिया था कि उन्हें जीवन में कुछ बड़ा करना है। इस कारण उन्होनें SSC exam की तैयारी करना शुरु किया। इस बीच उन्हें कई  मुश्किलों का सामना करना पड़ा, पर उन्होनें हार नहीं मानी। मोहित ने पहली बार में ही SSC CGL का exam clear कर लिया। पर उन्होनें अपने सपनों का यहीं नहीं रूकने दिया।  मोहित ने कुछ समय तक नौकरी करने के बाद अपना खुद का Coaching center शुरु किया।  आज मोहित हज़ारों बच्चों को पढ़ाते हैं।  इस वीडियो में देखिये कि कैसे मोहित ने हर चुनौती को पार कर जीत हासिल की।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended