हरदोई. दीपावली की देर रात आतिशबाजी के दौरान गिरी चिंगारी से एक कबाड़ का गोदाम जलकर राख हो गया। लपटें इतनी तेज थी कि, कुछ पलों ने आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि दमकल की गाड़ियां थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गई। आग को फैलने से रोक दिया गया। आग में गोदाम में खड़ी कई पुरानी गाड़ियां और लाखों रुपए का कबाड़ जलकर राख हो गए।
Be the first to comment