Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
Jannayak Janta Party leader Dushyant Chautala, who has emerged as kingmaker in Haryana after his party won 10 seats in the state. he said that the JJP will support any outfit that agrees with his organisation's common minimum programme in Haryana. Dushyant Chautala said, "In the legislative party meet today, a resolution was passed that I be the leader of the legislative party.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ठ बहुमत नहीं मिला है.राज्य में सरकार बनाने को लेकर रस्सकशी तेज हो गई है. अपने पहले ही चुनाव में 10 सीटों पर जीत हासिल कर किंगमेकर बनी जननायक जनता पार्टी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. शुक्रवार को जेजेपी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक के बाद पार्टी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने साफतौर पर कहा कि उनके विकल्प खुले हुए हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के साथ वो जा सकते हैं.

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended