लखनऊ। हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिला है। हत्या को अंजाम देने वाले संदिग्ध हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लग गई हैं। पुलिस जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है।
कमलेश तिवारी राजधानी लखनऊ के खुर्शीदबाग इलाके में रहते थे। शुक्रवार को दो हमलावर फोन पर बात कर उनसे मिलने पहुंचे। घर पर ही दोनों बदमाशों ने कमलेश की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारे मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे। शरीर में चाकू के 15 से अधिक वार हैं।
Be the first to comment