Know,what is the special features of Saudi Arab's Royal Plane which crown prince took back from PAK PM Imran Khan.
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान सऊदी के प्रिंस के विमान से अमेरिका गए थे. इसपर प्रिंस और इमरान की दोस्ती की खूब चर्चा हुई. वापसी में विमान बिगड़ गया और इमरान को कमर्शियल विमान से लौटना पड़ा. हालांकि अब खबर आ रही है कि विमान बिगड़ा नहीं था, बल्कि प्रिंस ने इमरान से नाराज होकर अपना विमान वापस मंगवा लिया था. हालांकि पाकिस्तान ने इस बात का खंडन भी कर दिया है...बहरहाल हकीकत जो भी हो, ये जानना वाकई दिलचस्प है कि इतने बवाल में फंसे शाही विमान की क्या खासियत है.
Be the first to comment