Delhi के SPA centre का मायाजाल है बहुत बड़ा, Swati Maliwal ने किए कई खुलासे | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
A new revelation has now come to light after the raiding of Swati Maliwal, the chairperson of the Delhi Women's Commission, at the ongoing spa centers in the country's capital. In fact, on September 18, DCW President Swati Maliwal sent a notice to the Just Doyal Company and sought information from them about the spa centers registered on the website. At the same time, Just Doyle has sent a letter to the Delhi Women's Commission stating that more than 5000 spas and massage centers are listed in the state of Delhi. While according to MCD, there are 498 spa centers operating in the capital.

देश की राजधानी में चल रहे स्पा सेंटर्स पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अब एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल 18 सितंबर को डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जस्ट डॉयल कंपनी को नोटिस भेजकर उनसे वेबसाइट पर पंजीकृत स्पा सेंटरों की जानकारी मांगी थी। वहीं, जस्ट डॉयल ने दिल्ली महिला आयोग को एक पत्र भेज कर बताया है कि दिल्ली राज्य में 5000 से अधिक स्पा और मसाज सेंटर लिस्टेड हैं। जबकि एमसीडी के मुताबिक राजधानी में 498 स्पा सेंटर चल रहे हैं।

#SPAcentre #Delhi #SwatiMaliwal

Recommended