Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
दीपावली पूजन सामग्री की कड़ी में आज लक्ष्मी मां को स्थिर करने के लिए हम आपके लिए लाएं है, रिद्धि-सिद्धि दायक भगवान गणेश की छवि-श्वेतार्क गणपति। जिस परिवार में श्वेतार्क के गणपति की नित्य पूजा होती है, उनके घर में जीवन-भर ऐश्वर्य की कमी नहीं आती है साथ ही किसी भी क्षेत्र में असफलता नहीं मिलती, आप दीपावली के पावन अवसर पर मंत्र चैतन्ययुक्त प्राणसिद्ध श्वेतार्क गणपति को घर, दूकान, फैक्ट्री, आॅफिस के मंदिर के पूजन कक्ष में स्थापित करके श्रीगणेश सहित माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इसे घर में स्थापित करने से आपके सभी प्रकार के रोगों का नाश होगा, सौभाग्य में वृद्धि होगी, चेहरे पर तेज, कांति व चमक शोभायमान होती है।यदि किसी भी तरह का वशीकरण या फिर तांत्रिक प्रयोग किया हुआ हो तो उसका भी प्रभाव कम होगा। परिवार में सुख-समृद्धि व शांति का वास होकर माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव के लिए बना रहेगा, दीपावली की रात्रि पर पूर्ण विधि-विधान अनुसार पूजा करने के पश्चात् आप नीचे दिए गए मंत्र का जाप 11 माला करें। मंत्र इस प्रकार हैं- ऊँ गं गणपतये नमः। फिर अगले दिन से इनकी नित्य पूजा-अर्चना करें तथा मंत्र की एक माला जाप करें। ऐसा करने से आपके घर में हमेश के लिए गणपति की असीम कृपा का वास होगा। आप अपने शहर अथवा हमारे जोधपुर स्थित, आध्यात्मिक साधना सिद्धि केन्द्र से मंगवाकर परम सौभाग्य की प्राप्ति अवश्य करे।

Category

📚
Learning
Be the first to comment
Add your comment

Recommended