8 फिल्में... 638 करोड़ रु. का कलेक्शन 8 movies ... Rs 638 crore Collection

  • 5 years ago
वरुण धवन की 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया है उसके बाद उन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा है। बंदे की आठ फिल्में रिलीज हुई हैं और एक भी फिल्म को असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ा है। आठ में से दो सुपरहिट रही हैं और बद्रीनाथ की दुल्हनिया भी उसी रास्ते पर है। उनकी फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग भी लेने लगी है।

Recommended