जम्मू-कश्मीर में सात जवान शहीद

  • 5 years ago
आतंकियों ने अपने किस्म के पहले दो हमलों में जम्मू को चौंका दिया। उन्होंने पहली बार सीमा पार कर बीएसएफ की चौकी पर हमला किया और साथ ही एक अन्य ग्रुप ने नगरोटा स्थित सेना की 16वीं कोर के मुख्यालय से सटी रेजिमेंट के ऑफिसर्स मैस पर भी हमला बोला। दोनों ही हमलों में बीएसएफ और सेना ने 7 आतंकियों को मार गिराया। सात आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना को अपने दो अधिकारियों समेत 7 जवान की शहादत देनी पड़ी तो बीएसएफ के डीआईजी रैंक के अधिकारी समेत 8 जवान जख्मी हो गए। आतंकवादियों ने मंगलवार सुबह जम्मू में सोलह कोर मुख्यालय नगरोटा के निकट सेना की 166 मीडियम आर्टीलरी रेजीमेंट पर फिदायीन हमला कर आफिसर्स मेस पर कब्जा कर लिया। भारी मात्रा में हथियारों से लैस 4 से 5 आतंकवादियों ने सुबह पौने छ: बजे नगरोटा हाइवे के पास रेजीमेंट के गेट पर ग्रेनेड दाग कर हमला कर दिया। आतंकी सुबह किसी वाहन में श्रीनगर की ओर से आए व उन्होंने अतिसंवेदनशील नगरोटा कोर मुख्यालय के निकट जम्मू श्रीनगर पर बलोनी पुल के पास सेना की रेजीमेंट पर हमला कर दिया। नतीजतन हाइवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया जिस कारण वैष्णो देवी जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को भी रोक दिया गया। यहां आज भी सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

Recommended