भारत से डरा पाकिस्‍तान, रात में उड़ाए एफ-16 विमान | Nervous Pak flies F-16 fighters over Islamabad

  • 5 years ago
पाकिस्तान कितना डरा हुआ है और उसे लग रहा है कि भारत जंग की तैयारी में जुटा हुआ, इसीलिए गुरुवार की रात अचानक उसने अपने लड़ाकू एफ-16 विमान आसमान में उड़ा दिए। अचानक आसमान में लड़ाकू विमान उड़ते देख कुछ देर के लिए राजधानी में अफरातफरी मच गई। यहां के लोगों को लगा कि सचमुच भारत-पाकिस्तान युद्ध छिड़ गया है। दरअसल गुरुवार को भारतीय सीमा पर बहुत तेज हलचल शुरू हो गई जिससे पाकिस्तानी फौज डर गई। बहुत सोच-विचार कर उसने अचानक रात 10 बजकर 20 मिनट पर अपने लड़ाकू एफ16 विमान हवा में उड़ाए। एफ16 विमानों ने आसमान में तीन-चार चक्कर लगाए। पाकिस्तान की एयरफोर्स की इस हरकत ने इस्लामाबाद के बाशिंदों में दहशत फैला दी।

Recommended