सिंगापुर में 13 भारतीय जीका से संक्रमित, बांग्लादेशी और चीनी भी जीका से प्रभावित

  • 5 years ago
सिंगापुर में मच्छर से फैलने वाले जीका वायरस से 13 भारतीय नागरिक भी संक्रमित हैं। भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी ने बताया कि सिंगापुर में 13 भारतीय नागरिकों में जीका वायरस के लक्षण पाए गए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने देश के ऐसे लोगों की सूची मांगी है, जिसमें उनके जीका के इलाज की जानकारी हो। सिंगापुर में शनिवार को जीका का पहला मामला सामने आया था और अब तक 115 लोगों के इसके चपेट में आनी की जानकारी मिली है। इनमें ज्यादातर मामले निर्माण क्षेत्र के मजदूरों से जुड़े हैं। जीका वायरस एडीस मच्छर के काटने से फैलता है।

Recommended