हिरण बना संत, भक्तों की भीड़ उमड़ी

  • 5 years ago
उज्जैन में सदी का पहला सिंहस्थ शुरू हो गया है। यहां बाबाओं के अनोखे अंदाज देखकर भक्तों का जन सैलाब दंग है। एक ऐसे भी बाबा हैं, जिनका एक शिष्य कोई इंसान नहीं बल्कि एक हिरण है। बाबा के इस भक्त को देखने के लिए हर रोज लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। संतों ने इसका नाम संतोष गिरि रख दिया है। जूना अखाड़े की 13 मढ़ी के महंत महेंद्र गिरि महाराज के शिष्य महंत ‍नील गिरि ने इसका नाम पहले चंद्रसेन रखा था, लेकिन बाद में गुरु ने इसे गिरि की उपाधि देते हुए संतोष गिरि नाम रख दिया।

Recommended