एफडीआई पर भारत ने चीन-अमेरिका को पछाड़ा | FDI Destination, India Beats USA & China

  • 5 years ago
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 2015 की पहली छमाही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिहाज से चीन व अमेरिका को पछाड़ दिया। आलोच्य अवधि में भारत को 31 अरब डॉलर का विदेशी निवेश मिला। वित्त मंत्रालय ने फिनांशल टाइम्स (लंदन) में प्रकाशित एक रिपोर्ट भेजी है जिसमें कहा गया है, 'निवेश में भारत ने बाजी मारी।' इस रिपोर्ट के अनुसार 2015 की पहली छमाही में भारत को 31 अरब डॉलर एफडीआई मिला। वहीं चीन को 28 अरब डॉलर और अमेरिका को 27 अरब डॉलर एफडीआई मिला। रिपोर्ट के अनुसार 2014 में पूंजी निवेश के लिहाज से भारत को चीन, अमेरिका, ब्रिटेन व मैक्सिको के बाद पांचवें स्थान पर रखा गया था।